उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की कुछ सीटों को लेकर सियासी सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब पार्टी ने यूपी में अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। सपा ने 8 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है। इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह का टिकट कटा गया।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। उन्होंने ‘सत्य वचन और अटूट वादा’ घोषणा पत्र का नाम दिया। अखिलेश यादव ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ‘वचन पत्र’ और ‘बाइस के 22 संकल्प’ जारी। सरकार बनी तो घोषणा पत्र लागू करेंगे।सभी फसलों के लिए MSP होगा और 15 दिन में गन्ना भुगतान होगा। जो वादा कर रहे हैं पूरा करके दिखाएंगे। किसानों को ब्याज मुक्त लोन की व्यवस्था। दोपहिया वाहन मालिको को एक लीटर तेल प्रति महीन समेत कई बड़े वादे सपा ने किये है।
- हाटा से राधेश्याम के पुत्र रणविजय को टिकट
- तुलसीपुर से सपा के मसूद आलम को टिकट
- उतरौला से हसीब खान को टिकट
- बांसी से अमर चौधरी
- चौरी-चौरा से कैप्टन बृजेश चंद्र
- चकिया से जितेंद्र कुमार
- ज्ञानपुर से विनोद बिंद
- औराई से अंजना सरोज को टिकट