यूपी की सियासत की आज बड़ी तस्वीर निकल कर सामने आई है जब ममता बनर्जी ने जहा अखिलेश यादव के साथ प्रेस ब्रीफ किया। वही ममता बनर्जी ने कहा कि यह बड़ी लड़ाई है। देश को बचाने के लिए भाजपा को हराना होगा। सपा ही यूपी में विकल्प है। लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जब इंडिया चाइना युद्ध में शहीद हुए के लिए लता ने गाना गाया। मै उसी कुर्बानी को याद करती हूं।
सीएम योगी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जब कोविड में लोग मर रहे थे यूपी में तब योगी जी आप कहां थे? आप उन लोगों के परिवारों से माफी मांगो जिन लोगों की लाशें गंगा में आपने बहाने को मजबूर किया? आप जनता से माफी मांगो। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि हमने यूपी को पैसा दिया। मोदी जी क्या आपने अपने पॉकेट से दिया पैसा? यह सभी पैसा स्टेट से मिलता है। वह जनता का रुपया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इतिहास को बदलने का काम किया है। शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया। बाबा साहेब अम्बेडकर जी जिन्होंने हमारे कॉन्स्टिट्यूशन की रचना किया था आज बीजेपी उससे खेल रही है। फर्जी एनकाउंटर कर लोगों को मारने की जरूरत क्या है आप कानून से काम लीजिए। किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा हमारे किसान आंदोलन कर रहे थे और भाजपा के मिनिस्टर के बेटे ने किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार दिया। इसके लिए आप माफी तो मांगिए।
कोराना काल में कई लोगो की जान गई। पलायन हुए। लोग रास्ते में में गए। एनआरसी में मौत हुई। किसान आंदोलन में मौत हुई इन सभी के परिजन को रेलवे में नौकरी मिलनी चाहिए। ममता ने कहा कि उन्नाव, हाथरस, एन आर सी का आंदोलन लोग भूल नहीं है। भाजपा ने देश बांटने का काम किया है। स्टेशन का नाम बदल रहे है।यह देश बांट रहे है। बाबा साहब अम्बेडकर का संविधान बदलने का प्रयास कर रहे है।