UP Election: नितिन गडकरी ने CM योगी के लिए झोंकी ताकत, मेरठ को देंगे एक्सप्रेस-वे का तोहफा, केशव मौर्य रहेंगे मौजूद

मेरठ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। मेरठ में कार्यक्रम के बाद दोपहर 3 बजे नितिन गडकरी मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। यहां वो नेशनल हाइवे की कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। नितिन गडकरी मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में एक जनसभा भी करेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।

मेरठ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। मेरठ में कार्यक्रम के बाद दोपहर 3 बजे नितिन गडकरी मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। यहां वो नेशनल हाइवे की कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। नितिन गडकरी मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में एक जनसभा भी करेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।

Koo App
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रमुख व्यापारी केंद्र मेरठ के विकास को गति देते हुए आज प्रदेश में 8,364 करोड़ रुपए की कुल लागत वाली 139 किमी कुल लंबाई की 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह जी, सांसद श्री राजेंद्र अगरवाल जी तथा सांसदों, विधायकों और अधिकारियों की उपस्थिति में लोकार्पण और शिलान्यास किया। #PragatiKaHighway Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 23 Dec 2021

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज पश्चिमी यूपी के गढ़ कहे जाने वाले मेरठ को एक्सप्रेस-वे की बड़ी सौगात देंगे। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, परिवहन राज्यमंत्री जनरल बीके सिंह और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य करेंगे।

Koo App
सार्वजनिक कार्यक्रम 23 दिसंबर 2021 मा0 सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के साथ निम्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग: जनपद गाजियाबाद छ: लेन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर इंटेलिजेंट परिवहन व्यवस्था के क्रियान्वयन का राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम स्थान – आईटीएस कंट्रोल रूम बिल्डिंग, डासना समय – 11 बजे, सुबह जनपद मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 23 Dec 2021

पश्चिमी यूपी को करीब एक दशक से एक्सप्रेसवे का इंतजार था। मेरठ से डासना तक करीब 32 किमी के चौथे चरण का काम 31 मार्च 2021 को पूरा हो गया था, वहीं 1 अप्रैल से ट्रैफिक शुरू कर दिया गया था। लेकिन अब केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज इसका उद्घाटन करेंगे। बता दें, भाजपा का पूरा फोकस वेस्ट यूपी पर है। क्योंकि किसान आंदोलन की नाराजगी को दूर करने के लिए भाजपा कई बड़े विकास योजनाओं के तोहफे दे रही है।

Related Articles

Back to top button