मेरठ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। मेरठ में कार्यक्रम के बाद दोपहर 3 बजे नितिन गडकरी मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। यहां वो नेशनल हाइवे की कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। नितिन गडकरी मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में एक जनसभा भी करेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज पश्चिमी यूपी के गढ़ कहे जाने वाले मेरठ को एक्सप्रेस-वे की बड़ी सौगात देंगे। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, परिवहन राज्यमंत्री जनरल बीके सिंह और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य करेंगे।
पश्चिमी यूपी को करीब एक दशक से एक्सप्रेसवे का इंतजार था। मेरठ से डासना तक करीब 32 किमी के चौथे चरण का काम 31 मार्च 2021 को पूरा हो गया था, वहीं 1 अप्रैल से ट्रैफिक शुरू कर दिया गया था। लेकिन अब केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज इसका उद्घाटन करेंगे। बता दें, भाजपा का पूरा फोकस वेस्ट यूपी पर है। क्योंकि किसान आंदोलन की नाराजगी को दूर करने के लिए भाजपा कई बड़े विकास योजनाओं के तोहफे दे रही है।