UP Election : ओपी राजभर ने हमले को लेकर बीजेपी पर लगाए आरोप, बोले- बीजेपी के गुंडों ने मेरे ऊपर किया हमला..

लखनऊ : अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कचेहरी परिसर में हुई अभद्रता को लेकर बीजेपी पर सीधे आरोप लगाए है। आपको बता दे की कल अपने ऊपर हुए कथित हमले को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ने लखनऊ में संवादाताओं से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सुभासपा अध्यक्ष पार्टी के प्रत्याशी अरुण राजभर का नामांकन करवाने गए थे।

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने प्रेस वार्ता में कहा कि कल मैं वाराणसी से जिंदा बचकर आया हूं। ये सब बीजेपी के इशारे पर किया गया है,बीजेपी के गुंडों ने कल मेरे ऊपर हमला किया था, गुंडों ने वकील के भेष में मेरे ऊपर हमला किया, हम लोग के साथ गाली गलौच गई।

सुभासपा अध्यक्ष ने वाराणसी के पुलिस प्रशासन को बीजेपी के निर्देश पर काम करने वाला बताया, बीजेपी के लोग मेरी हत्या कराना चाहते हैं। उन्होंने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकली और अपने समर्थकों से कहा कि मेरी हत्या के बाद इस लड़ाई को रुकने मत देना, हम गरीबों-किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

इसके साथ ही सुभासपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से सुरक्षा मुहैया कराने की माँग की है और इसके साथ ही कमिश्नर, डीएम को चुनाव आयोग से हटाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button