UP Election: ओपी राजभर ने परिवार के साथ किया मतदान, बोले- पूर्वांचल में इस बार BJP का सूपड़ा साफ है…

यूपी में विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है। वही, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने परिवार के साथ बलिया में अपना मतदान किया इस दौरान उन्होने कहा, गोरखपुर मंडल में 18 सीटें जीत रहे हैं। राजभर बोले, बस्ती मंडल में 11 सीटें जीत रहे हैं। पूर्वांचल की 153 सीटों में हम 125 सीट जीत रहे।

बीजेपी पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा, कि मौजूदा सरकार ने ने एक भी काम नहीं कराया। महंगाई से परेशान जनता बदलाव चाहती है। बलिया,मऊ,आजमगढ़ में BJP का खाता नहीं खुलेगा। अंबेडकरनगर और गाजीपुर में BJP का सूपड़ा साफ है।

बता दें, गोरखपुर, बलिया, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, बस्ती और अंबेडकर नगर में मतदान हो रहे हैं। इन जिलों की 57 सीटों पर 676 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, सीधा मुकाबला भाजपा, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बीच है।

Related Articles

Back to top button