गोरखपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गोरखपुर दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज गोरखपुरवासियों को 100 अरब के विकास कार्यों की सौगात देंगे। पीएम मोदी खाद कारखाना और एम्स का लोकार्पण, RMRC की हाईटेक लैब्स का उद्घाटन करेंगे। और एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था चौक-चौबंद रखी गई है।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी करीब सवा दो घंटे गोरखपुर में रहेंगे। प्रधानमंत्री आज दोपहर 12:30 बजे विशेष विमान से गोरखपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी दोपहर 1 बजे से 2:15 बजे तक मंच पर मौजूद रहेंगे। पीएम एम्स और खाद कारखाने का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित भी करेंगे। करीब 2:20 बजे फर्टिलाइजर स्थित हेलीपैड से रवाना होकर पीएम मोदी 2:35 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से पांच मिनट बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें, इससे पहले सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया था। और सीएम ने कहा कि जनसभा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुविधा का ख्याल रखा जाए।