फतेहपुर. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर दो चरणों का मतदान हो चुका है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है। ऐसे में सभी सियासी दल अपने जीत के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को फतेहपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की साथ ही सीएम योगी के कार्यों की तारीफ करते हुए पूर्व की सपा और बसपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
फतेहपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधन से पहले फतेहपुर की जनता को प्रणाम किया। और कहा कुशीनगर में ह्रदयविदारक घटना हुई है, पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदना है। दो चरणों के मतदान के बाद लोगों का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। पहले 2 चरणों में जनता ने तय कर दिया है, यूपी में शांतिपूर्ण मतदान कराया जा रहा है। आपके उत्साह में परिणामों की झलक दिख रही है, वीरता,पराक्रम बुंदेलखंड के लोगों के खून में है।
पीएम मोदी ने कहा देश कुछ अच्छा करता हो तो परिवारवादियों को अच्छा नहीं लगता’,पहले दोनों चरणों में बीजेपी को समर्थन मिला। सारे वाद एक तरफ, राष्ट्रवाद एक तरफ। 10 मार्च को ही विजयी होली होगी। बीजेपी सरकार मुफ्त टीका लगवा रही है,घोर परिवारवादी सिर्फ अपने विकास में लगे है। परिवारवादी टीके को बीजेपी का बताते थे, टीके से वायरस और टीका विरोधी डरते हैं। टीका वैज्ञानिकों की मेहनत का परिणाम है। लेकिन परिवारवादियों को मोदी-योगी के टीके से समस्या है।
पीएम मोदी ने कहा 2 साल से गरीबों को मुफ्त राशन दे रहे, महामारी में किसी को भूखा नहीं सोने दिया, पहले माताओं-बहनों की पीड़ा समझी नहीं गई, हमने उस पीड़ा को समझा,शौचालय बनवाए। शौचालय बनवाने के अभियान को चलवाया, गरीब सशक्त होगा तभी गरीबी खत्म होगी, गरीबों का भला करने के लिए काम कर रहे हैं। परिवारवादियों की नींद हराम हो गई, ‘वोट बैंक के चक्कर में देश को तबाह किया गया।
प्रधानमंत्री ने कहा आज उत्तर प्रदेश बदल गया है, परिवारवादियों के लिए गरीब सिर्फ वोटबैंक बना रहा, कुंभ आयोजन में सफाई की खूब प्रशंसा हुई, सफाई कर्मियों के पैर धोकर सम्मानित किया, ‘काशी धाम को बनाने वाले मजदूरों को सम्मानित किया’। मजदूरों पर पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया, गरीबों का भला करना ही लक्ष्य है। यूपी में ODOP को लेकर काम हुआ, परिवारवादियों को ODOP से भी दिक्कत है, ‘किसानों के खाते में सीधे हजारों रुपए भेज रहे’,’घोर परिवारवादियों ने सिर्फ अपनी तिजोरी भरी’।
पीएम ने कहा बायोगैस प्लांट का नेटवर्क बना रहे हैं, गोबर से सभी कमाई हो,इसपर काम जारी, ‘बेसहारा पशुओं से हो रही समस्या को दूर करेंगे’,’पिछली सरकार में जमीनों पर कब्जा आम बात थी’, योगी सरकार माफियाओं का इलाज कर रही है, सिंचाई परियोजनाओं को लटकाए रखा था, हमने कई परियोजनाओं को पूरा कराया, हमने किसानों की समस्या को समझा, केन-बेतवा लिंक परियोजना पर काम कर रहे, खेत-खेत तक पानी पहुंचाने के लिए काम जारी है। जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवा मिल रही, यूपी में 1100 जन औषधि केंद्र खुले हैं, जनता को परिवारवादियों से बचकर रहना है।