UP Election: पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगो से वोट करने की अपील की, कहा- ‘एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!’

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 6वें चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगो से वोट करने की अपील की। पीएम ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!’

बता दें, यूपी चुनाव के 6वेंचरण में 10 जिलों की 57 सीटों वोटिंग होनी है। 57 विधानसभा सीटों पर 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमें 66 महिला प्रत्याशी कैंडिडेट हैं। आज सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 57 विधानसभा सीटों पर 2.15 करोड़ मतदाता वोट करेंगे।

गौरतलब है कि इस चरण में कई वीआईपी भी चुनाव लड़ रहे हैं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, और वह गोरखपुर में ही अपने मत का प्रयोग करेंगे। बीजेपी छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्या कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, सीएम योगी के मीडिया सलाहकार रहे शलभ मणि त्रिपाठी देवरिया सदर से अपनी किस्मत आजमा रहे है। इस चरण में यूपी सरकार के कई मंत्रियों की भी प्रतिष्ठा दाँव पर लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button