UP Election : PM Modi आज कानपुरवासियों को देंगे मेट्रो की सौगात, IIT से गीतानगर तक करेंगे सफर…

पीएम नरेन्‍द्र मोदी आज कानपुर के दौरे पर रहेगें। इस दौरान वे कानपुर IIT के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। पीएम सुबह 10.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। और दोपहर करीब 1:30 बजे कानपुर मेट्रो रेल परियोजनाके पूर्ण खंड का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। शहरी गतिशीलता में सुधार करना प्रधानमंत्री के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है।

बता दें, कानपुर मेट्रो रेल परियोजना योगी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। यह आईआईटी कानपुर से मोती झील तक पूरा 9 किलोमीटर लंबा खंड है। प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण करेंगे और आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे। कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है, और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button