UP Election : PM Modi का विपक्ष पर बड़ा हमला कहा- घोर परिवारवादियों ने नहीं समझा गरीबों का दर्द, जनता देगी करारा जवाब…

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का 5वां चरण सम्पूर्ण हो चूका है। 6वें चरण का कल मतदान होना है। 7वें चरण में होने वाले मतदान के लिए भी प्रचार जोरों पर है। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोनभद्र के बाद गाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया। आरटीआई मैदान में आयोजित सभा में संबोधित करते हुए पीएम ने कहा 5 चरणों में बीजेपी परचम लहरा चुकी है। यूपी में बीजेपी की सरकार बनना तय। रिकॉर्ड जीत के लिए आपका वोट जरूरी।

विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा यूपी के विकास के लिए डबल इंजन सरकार को आपका एक-एक वोट नई ऊर्जा देगा। आपका एक-एक वोट उन घोर परिवारवादियों को भी करारा जवाब देगा। ये घोर परिवारवादी, जिन्होंने इस क्षेत्र को इतने दशकों तक विकास से वंचित रखा। परिवारवादियों ने अपने स्वार्थ में इस पुण्य क्षेत्र की पहचान बदलकर रख दी थी। परिवारवादियों के शासन में यहां की पहचान माफिया और बाहुबली बन गए थे। ये पहचान बदलने वालों को सजा देने का ये मौका है। आपको वोट देकर सजा देनी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा परिवारवादियों के राज में क्या कुछ नहीं हुआ! इन घोर परिवारवादियों ने हमारे दलित भाई बहनों की बस्तियां जलाई थी। गाजीपुर के लोग वो दौर भी नहीं भूले जब हमारे एक होनहार साथी कृष्णानंद राय जी को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। दंगों के दौरान खुली जीप में घूमने वाले आज घुटनों पर हैं। पहले की सरकारों के समय जो दहशत थी, उसकी जगह अब गरीबों के कल्याण ने ले ली है।

यूक्रेन में संकट में फंसे हमारे नागरिकों को लाने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बात के लिए मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं। भारत को बदलते समय के साथ और भी मजबूत बनाना होगा। भारत तभी और मजबूत होगा जब हमारी निर्भरता दूसरे देशों पर कम से कम होगा। लेकिन घोर परिवारवादी लोग देश को पीछे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button