शुक्रवार को जन चौपाल के जरिए वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने यूपी के 5 जिलों की 23 विधानसभाओं में पार्टी का प्रचार किया और अपने सम्बोधन में योगी सरकार के कामों को भी गिनाया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों में विकास के नाम पर लूट हुआ करती थी, एक्सप्रेस-वे के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा था लेकिन भाजपा सरकार ने यूपी की जनता को पांच एक्सप्रेसवे समर्पित किया।
प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में सपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि समाजवादियों ने वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह फैलाई लेकिन जनता के बीच इनका झूठ नहीं टिक सका। आज उत्तर प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र की 100 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और करीब 70 फीसदी लोग दोनों डोज ले चुके है। PM ने किसानों के मुद्दे पर भी सपा को घेरते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कागजी समाजवादी शत-प्रतिशत परिवारवादी हैं, सपा ने किसानों की परेशान कभी नहीं समझा, ‘गन्ना किसानों का बकाया सालों साल चलता रहा’ और भाजपा की योगी सरकार ने किसानों का
डेढ़ लाख करोड़ गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान किया।’
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने नई चीनी मिलें बनाई और ‘कई चीनी मिलों का विस्तार व आधुनिकीकरण किया गया। प्रधानमंत्री ने सपा पर आगे निशाना साधते हुए कहा ‘पहले की सरकार केंद्र की योजनाओं को रोकते थे’, नकली समाजवादी किसानों को परेशान कर देंगे, नकली समाजवादी किसानों के पैसे रोक देंगे और नकली समाजवादी आपको भूखा छोड़ देंगे क्योंकि ये सिर्फ अपना पेट भरते हैं। पीएम मोदी ने सपा पर हमला बोलते हुए जनता से अपील की कि बाहुबलियों को सत्ता हथियाने नहीं देंगे और यूपी में दबंग और दंगाराज नहीं लौटेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता पहले मतदान फिर जलपान करें और भारी मतदान करके कमल का फूल खिलाएं।