UP Election : बारिश में भींगते हुए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदान कर्मी

आगरा जनपद के पांच विधानसभा के लिए आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर स्थित मंडी समिति परिसर से करीब 10 हजार मतदान कर्मी पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगे। इन विधानसभा क्षेत्रों में उत्तर, दक्षिण, छावनी, ग्रामीण और एत्मादपुर के लिए शाहदरा मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियां का रवाना हो रही है।

10 फरवरी को होने वाले प्रथम चरण का मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। प्रदेश के आगरा और मथुरा जिलों से पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले अचानक मौसम ने करवट ली और बरसात शुरू हो गई। इन दोनों जिलों के 14 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान होना है। इस बीच मतदान की तैयारियों के तौर पर EVM और वीवीपैड मशीनों को पोलिंग पार्टियां लेकर पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो चुकी हैं।

आगरा जनपद के पांच विधानसभा के लिए आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर स्थित मंडी समिति परिसर से करीब 10 हजार मतदान कर्मी पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगे। इन विधानसभा क्षेत्रों में उत्तर, दक्षिण, छावनी, ग्रामीण और एत्मादपुर के लिए शाहदरा मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियां का रवाना हो रही है। पीठासीन व मतदान अधिकारीयों और कर्मचारियों की सहायता के लिए विधानसभा क्षेत्रवार टेबल व स्ट्रांग रूम एवं डी-कोडिंग सेंटर बनाये गए हैं।

बता दें कि पश्चिमी यूपी के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है। इस चरण में 2.27 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन जिलों में कुल 10766 मतदान केंद्र और 25849 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button