UP Election: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी होंगे आमने सामने…

आज अमेठी के जगदीशपुर में राहुल गांधी चुनावी रैली करेंगे,अमेठी में राहुल गांधी को 2019 में हार का मूंह देखना पड़ा था,ऐसे में कांग्रेस हरहाल में अमेठी में वापसी करना चाहती है.

उत्तर प्रदेश के पांचवे चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे थम जायेगा. पांचवे चरण के लिए 27 फ़रवरी को वोटिंग होनी है. इस चरण में 12 जिलों की कुल 61 सीटें हैं. इस चरण में कई महत्वपूर्ण जिलों की विधान सभा सीटों पर मतदान होंगे. इस चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट,गोंडा,प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी,अयोध्या, बहराइच और श्रावस्ती जिले शामिल हैं. इन सबके बीच अमेठी का रण अपने अलग स्तर पर है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी की पारम्परिक लोक सभा सीट 2019 के चुनाव में उनसे छीन ली थी. आज अमेठी में विधान सभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी और स्मृति ईरानी आमने सामने होंगे. राहुल गांधी पहली बार राज्य में चुनाव प्रचार के लिए उतरे हैं. जबकि स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में चुनाव प्रचार कर रही हैं और राहुल गांधी के राज्य के चुनाव से गायब रहने को लेकर सवाल भी उठा रही हैं. गौरतबल है कि बीजेपी ने 2017 के चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र की चार सीटों पर जीत दर्ज की थी और एक सीट एसपी ने जीत थी. गांधी परिवार का गढ़ होने के बावजूद कांग्रेस यहां पर खाता तक नहीं खोल पाई थी.


अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या पारम्परिक सीट से सांसद न होने के बावजूद राहुल गाँधी इस बार अमेठी की इन चार विधान सभा की सीटों पर विजय हो पाते है या नहीं.

Related Articles

Back to top button