UP Election Result: यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत, गोरखपुर की 9 विधानसभाओं में लहराया BJP का परचम…

भाजपा से लेकर सपा, बसपा, कांग्रेस तक के तमाम दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम खुलने के बाद से सामने आ रहा है। वही, गोरखपुर की 9 विधानसभाओं में BJP जीत का परचम लहरा रही है। बता दें, चिल्लूपार से बीजेपी के राजेश त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है। बांसगांव से बीजेपी के विमलेश पासवान जीते है।

वही, खजनी से बीजेपी प्रत्याशी श्रीराम चौहान ने जीत हासिल की है। सहजनवा से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला जीत दर्ज की है। गोरखपुर ग्रामीण से बीजेपी के विपिन सिंह ने जीत हासिल की है। गोरखपुर शहर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीत दर्ज की। कैम्पियरगंज से बीजेपी के फतेह बहादुर सिंह जीत हासिल की। पिपराइच से बीजेपी प्रत्याशी महेन्द्र पाल सिंह ने जीत हासिल की। चौरीचौरा से बीजेपी के श्रवण कुमार निषाद जीत हासिल की।

चुनावी परिणामों में प्रदेश की कई हाई प्रोफाइल सीटों के लिए जनादेश प्रदेश की योगी सरकार के कई बड़े कैबिनेट मंत्रियों समेत विपक्ष के भी तमाम दिग्गजों के किस्मत का फैसला करेगा।

सबसे हाई प्रोफाइल सीट की बात करें तो गोरखपुर सदर सीट से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में हैं तो वहीं मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव बतौर विधायक प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने के लिए आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण मैदान में हैं तो सपा ने सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है।

विधानसभा चुनाव 2022 में कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव मौर्या, लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक, देवरिया जिले की पथरदेवा विधानसभा सीट से कैबिनेट कृषि ,मंत्री सूर्य प्रताप शाही, लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजराजेश्वर सिंह, कन्नौज विधानसभा सीट से असीम अरुण, देवरिया सदर से शलभ मणि त्रिपाठी, इलाहबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह, शाहजहांपुर विधानसभा सीट से राज्य सरकार के कैबिनेट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मथुरा विधानसभा सीट से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की सियासी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

Related Articles

Back to top button