UP Election: BJP पर बरसे सतीश चंद्र मिश्र, बोले- कानून व्यवस्था में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल…

हाथरस. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल बेहद गर्म है। दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। वहीं तीसरे चरण के चुनाव 20 फरवरी को होना है। ऐसे में जिन जिलों की विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान होना है। वहां आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी कड़ी में बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बसपा प्रत्याशी डॉ अविन शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही भाजपा और सपा पर तीखे प्रहार किये।

हाथरस. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल बेहद गर्म है। दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। वहीं तीसरे चरण के चुनाव 20 फरवरी को होना है। ऐसे में जिन जिलों की विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान होना है। वहां आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी कड़ी में बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बसपा प्रत्याशी डॉ अविन शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही भाजपा और सपा पर तीखे प्रहार किये।

हाथरस की सादाबाद विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी डॉ0 अविन शर्मा के समर्थन में बसपा पार्टी से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सादाबाद में जनसभा कर प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। इस बीच सतीश चंद्र मिश्रा, खुशी दुवे और हाथरस बिटिया मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा की कानून व्यवस्था में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल रही है, बता दें तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी और स्टार प्रचारक चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का चोर लगा रहे है, बसपा प्रत्याशी के समर्थन में हुई जनसभा में भी भारी जनसैलाब देखने को मिला है।

Related Articles

Back to top button
Live TV