जौनपुर: विधान सभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए लगातार चुनाव प्रचार का शोर प्रदेश की जनता के कानों तक पहुँच रहा है. आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जौनपुर के बादलापुर में सभा की और भाजपा पर जमकर बरसे, सपा अध्यक्ष ने कहा कि बदलापुर ने परिवर्तन का मन बना लिया है. लोगों का उत्साह बता रहा कि परिवर्तन होगा. आगे कहा कि बदलापुर के लोगों ने वोट से बदला लेने का मन बना लिया है. पिछले चरणों में हुए चुनावों को लेकर कहा कि सभी चरणों में सपा गठबंधन आगे है और जनता गठबंधन को जिताना चाहती है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि 7वें चरण में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा आज बीजेपी की गाड़ियों से झंडे उतर गए हैं भाजपा नेताओं ने घरों से झंडे उतार दिए हैं अब बीजेपी का खाता नहीं खुलने वाला है.
भाजपा की हो रही रैलियों को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा के सभी नेता आज यूपी में आये हैं. आगे कहा कि भाजपा वालों से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता है दुनिया की सबसे झूठी पार्टी बीजेपी है.
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर है ऐसे में अखिलेश यादव कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते. 7 मार्च को होने वाले आखिरी चरण के चुनाव के लिए लगातार चुनावी सभाये पूर्वांचल में हो रहीं हैं.
बता दें कि प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव प्रस्तावित थे जिसमे कि 5 चरण हो चुके है और छठे चरण के लिए कल 10 जिलों की 57 सीटों पर चुनाव होंगे. सभी चरणों के मतदानो की गिनती 10 मार्च को एक साथ होगी.