UP Election: गोरखपुर का तिवारी परिवार बसपा से निष्कासित, इस पार्टी में हो सकते हैं शामिल…

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी चुनाव से पहले गोरखपुर के तिवारी परिवार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मायावती ने बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी, कुशल तिवारी और गणेश शंकर पांडेय को पार्टी से निकाल दिया है। सूत्रों की मानें तो गोरखपुर का तिवारी परिवार जल्द ही सपा में शामिल हो सकता है।

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी चुनाव से पहले गोरखपुर के तिवारी परिवार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मायावती ने बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी, कुशल तिवारी और गणेश शंकर पांडेय को पार्टी से निकाल दिया है। सूत्रों की मानें तो गोरखपुर का तिवारी परिवार जल्द ही सपा में शामिल हो सकता है।

बताया जा रहा है, बसपा के निष्कासन की कार्रवाई के पीछे तिवारी परिवार की बसपा विरोधी गतिविधियां हो गई थीं। बताया जा रहा है कि पूर्वांचल का तिवारी परिवार जल्द ही सपा में शामिल होगा। विनय शंकर, भीष्म शंकर और गणेश शंकर पांडेय 12 दिसंबर को अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ले सकते हैं। बताया ये भी जा रहा है कि इनके साथ दो अन्य ब्राह्मण विधायक भी सपा में शामिल होंगे।

हरिशंकर तिवारी का परिवार सपा की राह पर चलने की सोच रहा है, पूर्वांचल के तिवारी परिवार की सपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। बता दें, हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे कुशल तिवारी दो बार संत कबीर नगर से सांसद रहे हैं तो छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी चिल्लूपार विधानसभा से बीएसपी विधायक हैं। गणेश शंकर पांडे, हरिशंकर तिवारी के भांजे हैं और बीएसपी सरकार में विधान परिषद के सभापति रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV