लखनऊ, उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले है जिसके लिए सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच सपा में कई बड़े नेताओ की ज्वाइनिंग कराई गई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी नेताओ को सदस्यता दिलाई। जिन लोगो की ज्वाइनिंग कराई गई उनमें, गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा सीट से विधायक विनय शंकर तिवारी, गणेश शंकर पांडेय, कुशल तिवारी सपा में शामिल हुए। साथ ही, विधायक जय चौबे, संजय दीक्षित भी सपा में शामिल हुए।
बता दें उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण वोटरों को भुनाने की कोशिश में सभी पार्टियां जुटी है। इस बार सियासत में ब्राह्मण वोटरों पर बड़ा जोर है। एसपी, बीएसपी, कांग्रेस सब उन्हें अपने पाले में करने की कोशिशों में जुटे हैं और बीजेपी के तो वो कोर वोटर माने ही जाते हैं। लेकिन 2022 में तिवारी परिवार ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। जिसकी यूपी में ब्राह्मण वोटरों में बड़ी पैठ है।