लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज सियासी दल अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा जाएंगे, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा चित्रकूट में होंगी, और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव गाजीपुर में अपनी ‘विजय यात्रा’ का रवाना होंगे।
महोबा दौरे पर CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे और इस दौरान सीएम योगी महोबा के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। बता दें, 19 नवंबर को पीएम मोदी महोबा आएंगे और अर्जुन सहायक परियोजना का शुभारंभ करेंगे। अर्जुन सहायक परियोजना से बुंदेलखंड के लाखों किसान लाभान्वित होंगे।
चित्रकूट दौरे पर प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी आज चित्रकूट दौरे पर हैं, प्रियंका दोपहर प्रयागराज पहुचेंगी, भगवान शिव को समर्पित मत्यागजेंद्र नाथ मंदिर में दर्शन पूजा करेंगे और महिलाओं के साथ उनके सशक्तिकरण पर बातचीत भी करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सड़क मार्ग से दोपहर लगभग 3 बजे चित्रकूट पहुंचेंगी और भगवान कामदगिरी मंदिर में दर्शन करेंगी। नेता के व्यस्त कार्यक्रम से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
गाजीपुर दौरे पर अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज गाजीपुर आएंगे। अखिलेश यादव आज सुबह 11.30 बजे गाजीपुर पहुंचेंगे और गाजीपुर के परखपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे विजय रथ यात्रा पर सवार होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गाजीपुर से लखनऊ तक विजय रथ यात्रा निकालेंगे।