हाथरस : हाथरस में समाजवादी पार्टी ने बसपा के दिग्गज नेता ब्रजमोहन राही को अपने खेमे में शामिल कर बसपा को बड़ा झटका दे दिया है, इसके साथ अब जिले के दलित मतदाताओं को सपा के पक्ष आने के पूरे आसार नजर आ रहे है।
आपको बता दें हाथरस अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्त्ता में ब्रजमोहन राही ने बताया कि मैं कल बाबा अम्बेडकर के परिनिर्माण दिवस पर लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुलावे पर गया था वहां मैंने देखा कि बाबा साहब को नमन करने के दौरान अधिकतर दलितों का होना मुझे अच्छा लगा, अब लोहिया और अम्बेडकर की विचारधारा को साथ लेकर समाजवादी चल पड़ी इसके परिणाम आने वाले समय मे सुखद होंगे, और पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसको में पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगा।
इसके साथ ही राही ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए प्रयास करूंगा, अब प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे वायदों को समझ चुकी है और वह बदलाव चाहती है, यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनने जा रही है और अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे है।