मछलीशहर. जौनपुर के मछलीशहर में आज प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आगमन होगा। जहां पहुचने के बाद जिले को बड़ी सौगात देने के पश्चात एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 11 बजकर 55 मिनट पर रोडवेज परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचने के बाद वहां से चलकर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के बाद एनएचएआई के परियोजनाओं का लोकार्पण और जनपद की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद जनसभा की संबोधित करेंगे।
एक बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 1 बजकर 5 मिनट पर हेलीपैड पहुचेगें और 1 बजकर 10 मिनट पर राजकीय हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 1 बजकर 30 मिनट पर मिर्जापुर पहुचेंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन देर रात तक कर्मचारियों के साथ जुटा रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लगभग 1500 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए है।