UP Election: CM योगी आज जौनपुर को देंगे बड़ी सौगात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी रहेंगे मौजूद

मछलीशहर. जौनपुर के मछलीशहर में आज प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आगमन होगा। जहां पहुचने के बाद जिले को बड़ी सौगात देने के पश्चात एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मछलीशहर. जौनपुर के मछलीशहर में आज प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आगमन होगा। जहां पहुचने के बाद जिले को बड़ी सौगात देने के पश्चात एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 11 बजकर 55 मिनट पर रोडवेज परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचने के बाद वहां से चलकर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के बाद एनएचएआई के परियोजनाओं का लोकार्पण और जनपद की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद जनसभा की संबोधित करेंगे।

Koo App
आज हमारी सरकार के पौने पांच वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दौरान प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। पिछली सरकारों में माफियाओं व अपराधियों द्वारा व्यापारी व हिन्दू भगाए जाते थे। अब कोई व्यापारी या हिन्दू प्रदेश से पलायन नहीं करता है, पलायन होता है तो पेशेवर अपराधियों व माफियाओं का। Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 19 Dec 2021

एक बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 1 बजकर 5 मिनट पर हेलीपैड पहुचेगें और 1 बजकर 10 मिनट पर राजकीय हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 1 बजकर 30 मिनट पर मिर्जापुर पहुचेंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन देर रात तक कर्मचारियों के साथ जुटा रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लगभग 1500 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए है।

Related Articles

Back to top button