यूपी (UP) के कैराना (Kairana) में शुक्रवार को तब हड़कंप मच गया जब बिना नंबर प्लेट वाली कार में ईवीएम मशीन (EVM Machine) पकड़ी गई। शामली शहर के कैराना रोड पर स्थित नहर के पास बिना नंबर प्लेट वाली कार में EVM मशीन रखी हुई थी जिसे मौके पहुंचे प्रशासन ने कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक EVM मशीन की बिना नंबर प्लेट वाली कार में पकड़े जाने की सुचना पाकर जेल में बंद कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बहन इकरा हसन (Iqra Hasan) मौके पर पहुंचीं और कड़ा विरोध जताया।
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को संपन्न हुआ। शामली की कैराना विधान सभा में भी 10 फरवरी को वोटिंग हुई थी। चुनाव के दौरान कुछ जगहों से EVM खराब होने की खबरें भी आईं थी। ऐसे में बिना नंबर प्लेट वाली कार में EVM मशीन का पकड़ा जाना एक गंभीर मामला है। बहरहाल, सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बहन इकरा हसन (Iqra Hasan)ने विरोध जताते हुए, डीएम-एसपी से शिकायत की। सपा प्रत्याशी की शिकायत पर SDM मामले की जांच में जुट गए।
बता दें कि शामली की कैराना विधानसभा सीट से भाजपा ने पलायन का मुद्दा उठाने वाले दिवंगत राजनेता बाबू हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को टिकट दिया है। भाजपा की मृगांका का मुकाबला गठबंधन के नाहिद हसन, कांग्रेस के हाजी अखलाक और बसपा के राजेंद्र सिंह उपाध्याय से है। चूंकि सपा प्रत्याशी नाहिद हसन जेल में बंद है, इसलिए चुनाव प्रचार की देखरेख उनकी बहन इकरा हसन कर रही हैं। पश्चिमी यूपी के जिले शामली की कैराना विधानसभा सीट से कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।