UP Flood: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बाढ़ का दिखा रौद्र रूप… नाव के सहारे निकलने को लोग हुए मजबूर

पांचाल घाट गंगा का जलस्तर 137.25 मीटर पर पहुंचा है.रामगंगा में आज 12117 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. गंगा व रामगंगा का 136.60 पर है

UP Flood: एक तरफ उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है तो दूसरी ओर बाढ़ की वजह से आफत आ गई है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलो में बाढ़ का कहर ऐसा है कि लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को रोज घर से बाहर निकलने में भी बड़ी जदोजहद का सामना करना पड़ रहा है.

चलिए अब आपको उत्तर प्रदेश के उन जिलों के बारे में बताते हैं जहां पर लोग बाढ़ की मार झेल रहे है. फर्रुखाबाद में गंगा, रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है.

पांचाल घाट गंगा का जलस्तर 137.25 मीटर पर पहुंचा है.रामगंगा में आज 12117 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. गंगा व रामगंगा का 136.60 पर है चेतावनी बिंदु का निशान पर है.जिले के कई गांवों में बाढ का पानी घुसा है.

60 से अधिक गांव का मुख्यालय से संपर्क मार्ग टूटा है. ग्रामीण नाव के सहारे निकालने को मजबूर हो गए है. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में कोई अधिकारी,कर्मचारी नहीं पहुंच रहा है. बाढ़ प्रभावित लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही है.

उन्नाव में बाढ़ का रौद्र रूप दिख रहा है.गंगा नदी के किनारे कटान जारी है.पीपल का पेड़ कटान में गंगा नदी में समाया है. मंदिर का आधा हिस्सा कटान की चपेट में आने से बहा है.लगातार जारी कटान से इलाके में हड़कंप मचा है. शुक्लागंज स्थित शक्ति नगर गंगा किनारे की घटना है.

हरदोई में गंगा में जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में.खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न, प्रशासन ने चौकियां बनाई है. ग्रामीणों को राशन सामग्री प्रशासन द्वारा पहुंचाई जा रही है.नाव और स्टीमर प्रशासन द्वारा सुविधा की जा रही है.बिलग्राम तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुसा है.

Related Articles

Back to top button