
भारतीय राजनीती में एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए गलत बयानबाजी आम हो गयी है। सभी नेता एक दूसरे के पद की मर्यादाओं को भी भूल जाते हैं। गलत बयानबाजी के चलते चर्चाओं में रहने वाले नेता हरिनारायण ने एक बार फिर अपने प्रतिद्वंदी नेता पर तीखा हमला किया हैं।
पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर मुख्तार अंसारी के शूटर हैं। पहले उन्होंने टैक्सी चलाई है, और अब शूटर गिरी का काम शुरू किया है। मुख़्तार का बेटा राजभर की पार्टी से विधायक हैं। वो अब्बास अंसारी अभी भी फरार चल रहा है। उन्होंने आगे कहा की ओमप्रकाश राजभर ने राजभर समाज को ठगा है। वे राजभर नहीं बियार जाति से हैं।
बतादें कि इससे पहले भी उन्होंने सपा नेता ओमप्रकाश राजभर पर बोलते हुए कहा था कि वे नचनिया हैं। उनकी राजनीती खत्म होने वाली हैं। अब वे चाहे आजम खान से मिलें या शिवपाल यादव से उनकी राजनीती खत्म हो गयी हैं।