पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन आदित्य लाग्हे व कुशल पर्यवेक्षक एवं अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन राजेश कुमार पांडे और अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट लखन सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच वाराणसी व थाना कैंट की संयुक्त पुलिस टीम को अंतरराज्यीय गैंग के चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया।
बीते 2 अप्रैल को महावीर मंदिर के पास एक बूढ़ी महिला जो दर्शन हेतु महावीर मंदिर में जा रही थी। शिव मंदिर के नजदीक राजेश मेडिकल स्टोर के पास तीन व्यक्ति खड़े थे जिन्होंने स्वयं को क्राइम ब्रांच पुलिस बताते हुए रोककर मास के लिए तो का एवं चोरी लूट होने का भय दिखाकर कहा कि अपने संगठन व अन्य आभूषण उतार कर अपने पास रख लीजिए उक्त महिला ने अपनी अंगूठी व अन्य आभूषण उतार दिए तथा बैग में रखने लगी तभी उन व्यक्तियों ने सारे आभूषण छीन लिया व लेकर फरार हो गए उक्त महिला की तहरीर के आधार पर थाना कैंट पुलिस में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस आयुक्त कमिश्नर वाराणसी द्वारा उपरोक्त घटनाओं के जल्द से जल्द अनावरण हेतु सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच एवं अन्य टीमें बनाकर निर्देशित किया गया था उक्त घटना के अनावरण हेतु लगी टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व सुरागरसी पतारसी के माध्यम से अपराधियों को चिन्हित किया गया।
मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रेहान अली, इब्राहिम अली, सलमान हुसैन व इकबाल अली को इमिलिया घाट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटे गए जेवरात व बिक्री के 58 हजार नकद के साथ घटना में प्रयुक्त चार पहिया अर्टिगा गाड़ी व नाजायज, असलहा व कारतूस, फर्जी आधार कार्ड एवं नाजायज गांजा आदि बरामद हुआ।