UP : सभी जिलों में होगी मुफ्त CT स्कैन की सुविधा, डिप्टी CM बोले- मुफ्त इलाज की सुविधा में किया जा रहा इजाफा

प्रदेशवासीयों को जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जल्द ही प्रदेश के सभी 75 जिलों में मुफ्त CT स्कैन की सुविधा उपलब्ध होगी. अभी 16 जिलों को छोड़कर बाकी जनपदों में ये सुविधा उपलब्ध है. फिलहाल प्रदेश के 59 जिलों के 61 अस्पतालों में मुफ्त CT स्कैन जांच सुविधा उपलब्ध है.

Desk : प्रदेशवासीयों को जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जल्द ही प्रदेश के सभी 75 जिलों में मुफ्त CT स्कैन की सुविधा उपलब्ध होगी. अभी 16 जिलों को छोड़कर बाकी जनपदों में ये सुविधा उपलब्ध है. फिलहाल प्रदेश के 59 जिलों के 61 अस्पतालों में मुफ्त CT स्कैन जांच सुविधा उपलब्ध है. शेष 16 जिलों में भी मुफ्त CT स्कैन जांच की सुविधा मिलेगी.

आपको बता दें कि मरीजों का सरकारी जांच के प्रति भरोसा बढ़ा है. पिछले तीन साल के दौरान कुल 957055 मरीजों की जांच हुई है. बीते 3 साल में CT स्कैन जांच की संख्या लगभग 48% का इजाफा हुआ है. अब आने वाले समय में प्रदेश के अस्पतालों में 24 घंटे में CT स्कैन की सुविधा मुफ्त मिलेगी.

डिप्टी CM बृजेश पाठक ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में प्रयास जारी है. उन्होने बताया कि मुफ्त इलाज की सुविधा में भी इजाफा किया जा रहा है. गौर हो कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लगातार अस्पतालों के औचक निरीक्षण पर जा रहे हैं. साथ ही कमीयों को दूर करने के लिए प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button