मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन वितरण के समय उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सरकार ने राशन प्रति माह दोगुना करने का ऐलान मार्च तक किया है। आज जब रियलिटी चेक की गई तो राशन डीलर की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीन ना चलने के कारण राशन उपभोक्ता परेशान दिख रहे हैं।
राशन उपभोक्ताओं का कहना है कि हम लोग कल 12 दिसंबर से आ रहे हैं! और राशन नहीं मिल पा रहा है और राशन डीलर गलत राशन वितरण की दिनांक बताते हैं! और राशन पहले ही बांट देते हैं। राशन डीलर इस तरह का उपभोक्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नमक की कमी के कारण प्रति दुकान 20 परसेंट राशन वितरण कर दिया गया है, नमक की पूर्ति हो जाने के बाद सभी को राशन दिया जाएगा।