यूपी के पूर्व मंत्री, कद्दावर नेता हरिशंकर तिवारी का निधन, 90 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

यूपी की सियासत में पंडित हरिशंकर तिवारी काफी लंबे वक्त तक सक्रीय रहे. एक राजनेता के तौर पर हमेशा से उनकी छवि जनप्रिय नेता के रूप में रही. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री कई जिम्मेदार पदों पर अपनी सेवाएं दी. गोरखपुर के चिल्लूपार से कई बार विधायक रहे हरिशंकर तिवारी के व्यक्तित्व के उनके विरोधी भी हमेशा कायल रहे.

मंगलवार को उत्तर प्रदेश की सियासत में पूर्वांचल के सूरमां कहे जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी का निधन हो गया. पंडित हरिशंकर तिवारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मंगलवार शाम 6 बजे के आस-पास उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. पंडित हरिशंकर तिवारी के निधन की सूचना उनके छोटे पुत्र और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने दी.

यूपी की सियासत में पंडित हरिशंकर तिवारी काफी लंबे वक्त तक सक्रीय रहे. एक राजनेता के तौर पर हमेशा से उनकी छवि जनप्रिय नेता के रूप में रही. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री कई जिम्मेदार पदों पर अपनी सेवाएं दी. गोरखपुर के चिल्लूपार से कई बार विधायक रहे हरिशंकर तिवारी के व्यक्तित्व के उनके विरोधी भी हमेशा कायल रहे.

हरिशंकर तिवारी की छवि एक राजनेता से पहले एक बाहुबली की थी. वो प्रदेश के पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा और जीत हांसिल की. ब्राह्मण नेता के तौर पर पंडित हरिशंकर तिवारी का पूर्वांचल के गोरखपुर में तूती बोलती थी. बहरहाल, 90 साल की उम्र में उन्होंने इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया. मंगलवार को शाम 6 बजे के आस-पास उनका निधन हो गया.

Related Articles

Back to top button