UP सरकार ने खरीदी 317.855 एकड़ भूमि, CM Yogi की मौजूदगी में अयोध्या एयरपोर्ट के लिए आज AAI को लीज पर दी जाएगी भूमि…

आज अयोध्या अयोध्या के लिए Airports Authority of India को 317.855 एकड़ भूमि को सौंपी जाएगी। बता दें, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहेंगे। सीएम की मौजूदगी में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन का हस्तांतरण होगा।

बता दें, अयोध्या एयरपोर्ट निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 317.855 एकड़ भूमि क्रय की है। जिसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लीज पर दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच लीज एग्रीमेंट किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 525 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। बता दें, इस एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिला है। लेकिन राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत तैयारी करवा रही है, ताकि उड़ानें शुरू होने से पहले ही एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिल सके। इसी के चलते भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को जमीन सौंपी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Live TV