यूपी में पेपर लीक रोकने के लिए प्रदेश सरकार के लाख इंतजाम के बाद पेपर लीक नहीं रुक रहा है। परीक्षा का पर्चा लीक कराने वाले गिरोह इतने सक्रीय है कि प्रदेश में धड़ल्ले से पेपर लीक करवा रहे है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले का है। जहाँ पर मंगलवार को एसजीपीजीआई लखनऊ की नर्सिंग अफसर परीक्षा में भी गिरोह ने सेंध लगा दी।
राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर के लहरपुर में बने एक परीक्षा केन्द्र में मंगलवार को परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थियों के पास सॉल्व पेपर मिले। यह जानकारी मिलते ही एसपी चक्रेश मिश्र तीन थानों की फोर्स के साथ वहां पहुंच गये। जहां पर नक़ल करने के शक में 12 अभ्यर्थी को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि इस मामले में पीजीआई प्रशासन से सम्पर्क नहीं हो सका और सीतापुर पुलिस का भी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
लहरपुर में बने एक परीक्षा केन्द्र पर एसजीपीजीआई लखनऊ की नर्सिंग अफसर पद के परीक्षा चल रही थी। यह परीक्षा तीन शिफ्टों में मंगलवार को हुई थी। इस दौरान तीसरे शिफ्ट की परीक्षा दे रहे कई अभ्यर्थियों के पास हल पेपर मिले। यह देखकर वहां हड़कंप मच गया। परीक्षा केन्द्र द्वारा इस मामले को छुपाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन मामला बड़ा होते देख बड़े अफसरों को सूचना दे दी गई थी।
परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक तलाशी लेने गए तो अभ्यर्थियों ने पर्चियां चबा लीं।
अभ्यर्थियों को जैसे जानकारी हुई कि परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक को नक़ल के बारे में पता चल गया है वह परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक के प[पहुंचने से पहले तीन-चार अभ्यर्थियों ने सॉल्व पेपर की पर्ची चबा ली। इसके बाद ही पुलिस को सूचना दे दी गई। कुछ देर में ही एसपी चक्रेश मिश्र वहां पहुंच गये। वह दो घंटे तक नकल करते पकड़े गये अभ्यर्थियों से पूछताछ करते रहे। इनमें कुछ साल्वर थे। ये मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर उनके नाम से परीक्षा दे रहे थे।
पुलिस अफसर को नहीं पता अभ्यर्थियों को साल्व पेपर कैसे मिला ?
एसजीपीजीआई लखनऊ की नर्सिंग अफसर परीक्षा का पेपर लीक हो गया। अभ्यर्थियों ने पर्चियां बनाकर परीक्षा सेंटर पर खूब नक़ल की। परीक्षा के 48 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस अफसर यह पता कर रहे हैं कि साल्व पेपर इन्हें कहां से मिला। किसके कहने पर साल्वर बने।
पीजीआई डायरेक्टर से सम्पर्क नहीं।
नर्सिंग अफसर परीक्षा के पेपर लीक होने की जानकारी के लिए पीजीआई डायरेक्टर से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी। यह परीक्षा किसी दूसरी एजेन्सी से करायी जा रही है। अब देखना है कि पेपर लीक होने पर पीजीआई कोई एक्शन लेता है यह अभ्यर्थियों कैद भविष्य के साथ खिलवाड़ कर उन्हें नौकरी दे दी जाएगी।