अकेले हमपर ही इल्ज़ाम क्यों, सब शामिल है…सीबीआई जांच हो,CM योगी से मुलाकात कर बोले आशीष पटेल

बता दें कि टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रमोशन घोटाले पर पटेल बिफरे हुए हैं। उनका कहना है कि अकेले उन पर ही इल्ज़ाम क्यों,सीबीआई से जांच हो।

लखनऊ- यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी मुलाकात की है। आशीष ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर आरोपों की बौछार की थी।

आशीष पटेल ने कल देर शाम CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मीटिंग करीब घंटा भर चली,उसके बाद आशीष पटेल दिल्ली रवाना हो गए। बता दें कि टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रमोशन घोटाले पर पटेल बिफरे हुए हैं। उनका कहना है कि अकेले उन पर ही इल्ज़ाम क्यों,सीबीआई से जांच हो।

STF पर साजिश रचने की बात मंत्री ने पार्टी की खुली मीटिंग में कही थी। सीने पर गोली मारने की धमकी देने तक की भी बात मीटिंग में कही थी। कल देर शाम सीएम योगी ने उन्हें तलब करके मामले के बारे जानकारी ली।बताया जा रहा है कि आशीष पटेल बीजेपी आलाकमान से मुलाकात करेंगे ।

Related Articles

Back to top button