बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देगी यूपी सरकार, CM योगी ने मांगी फसल नुकसान की रिपोर्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के साथ गिरे ओलों ने किसानों की फसल चौपट कर दी है। जिसके देखते हुए योगी सरकार ने सभी जिलों से खेती को हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा है कि खेतों के नुकसान की रिपोर्ट जल्द शासन को उपलब्ध कराई जाए जिससे किसानों को मुआवजा दिये जाने की कार्यवाही की जा सके।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के साथ गिरे ओलों ने किसानों की फसल चौपट कर दी है। जिसके देखते हुए योगी सरकार ने सभी जिलों से खेती को हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा है कि खेतों के नुकसान की रिपोर्ट जल्द शासन को उपलब्ध कराई जाए जिससे किसानों को मुआवजा दिये जाने की कार्यवाही की जा सके।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें।सीएम योगी ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाए। जिससे किसानों को खेती से हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।

बता दें, बीते चार दिनों से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के साथ ही कई जिलों में गिरे ओलों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। किसानों का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि से फसल को काफी नुकसान हुआ। ओला गिरने से सभी फसलें जमीन पर बिछ गईं। ओला का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी यूपी में देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button