UP: तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रहे बच्चों को रौंदा, 3 की मौत, चालक गाड़ी सहित फरार

मंगलवार सुबह लखनऊ रोड पर कर्नलगंज में फिर एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला। लखनऊ रोड पर कर्नलगंज में तेज रफ्तार 4 पहिया वाहन ने 4 बच्चों को रौंदा दिया

गोंडा: मंगलवार सुबह लखनऊ रोड पर कर्नलगंज में फिर एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला। लखनऊ रोड पर कर्नलगंज में तेज रफ्तार 4 पहिया वाहन ने 4 बच्चों को रौंदा दिया। चारों बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए जा रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची कर्नलगंज थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखनऊ रोड पर कर्नलगंज में रफ्तार के कहर नें तीन बच्चों की जिंदगी को निगल लिया। चौरी ग्रामसभा क़े सूबेदार पुरवा क़े चार बच्चे चौरी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे, तभी गोंड़ा से लखनऊ की ओर जा रही कार ने तेज रफ्तार 4 पहिया वाहन ने बच्चों को टक्कर मार दी। बच्चों को रौंदते हुए कार चालक गाड़ी सहित फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कार दिल्ली के नंबर की बताई जा रही है। मौके पर कार की नंबर प्लेट टूटी पड़ी मिली है।

गोंड़ा से लखनऊ की ओर जा रही कार ने स्कूल जाते समय चार बच्चों को कार ने रौंद दिया। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर 3 बच्चों की मौत हो गई, एक गंभीर हालत में घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले बच्चों में दो सगी बहनें और एक लड़का है। हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से हुई घायल हुई है। सूचना पर पहुंची कर्नलगंज थाने की पुलिस नें तीन बच्चों के शवों को लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV