
प्रतापगढ़ के लीलापुर से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई हैं। यहां 15 लोगों से भरी टेंपो तेज रफ्तार टैंकर के चपेट मे आ गईं। टैंकर की चपेट मे आने से टेंपो हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे मे आठ सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह टेंपो सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रही थी और टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। तेज रफ्तार टैंकर ने टैंपो में टक्कर मार दी। इससे टेंपो के परखचे उड़ गए। उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मरने वालों के घर पर कोहराम मच गया है।
सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही घायलों को मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया। घटना के बाद टैंकर में लीकेज शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस ने सड़क को खाली करवा दिया है। इससे पूरे सड़क पर सन्नाटा पसर गया है।









