UP: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, मृतकों की संख्या बढ़कर 8 पहुंची, CM योगी ने हादसे का लिया संज्ञान

उन्नाव में तेज रफ्तार ट्रक और डग्गामार बस में हुई जोरदार टक्कर से दर्दनाक हादसा हुआ है। सड़क हादसे मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 पहुंच गई है। घा यलों का CHC सफीपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।

लखनऊ. उन्नाव में तेज रफ्तार ट्रक और डग्गामार बस में हुई जोरदार टक्कर से दर्दनाक हादसा हुआ है। सड़क हादसे मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 पहुंच गई है। घा यलों का CHC सफीपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। ये हादसा सफीपुर कोतवाली के जमालुद्दीन में हुआ है।

उन्नाव में बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत मामले में हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 पहुंची। घायल CHC सफीपुर,जिला अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों की संख्या का आंकड़ा बढ़ सकता है। डग्गामार बस में 20 से ज्यादा सवारियां सवार थे। टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ाते निकला ट्रक। पुलिस ने घायलों और मृतकों का रेस्क्यू कर सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्नाव हादसे का सीएम ने लिया संज्ञान

उन्नाव हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button