UP : निषाद पार्टी और बीजेपी की संयुक्त रैली में सीएम योगी, बोले- किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, अपराधियों पर बुलडोजर चलता रहेगा…

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने रैली और कार्यक्रमों का सिलसिला तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी द्वारा आयोजित की जा रही रैली में सीएम योगी ने रमाबाई अंबेडकर मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कौन ऐसा भारतीय होगा जो भारत की सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं होगा। कांग्रेस, बसपा, सपा ने कभी देश की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया।

सीएम योगी ने आगे कहा कि पहली बार देखने को मिला जब प्रधानमंत्री ने देश की बागडोर संभाली तो विरोधी देशों को मुंहताड़ जवाब देने का काम किया। विपक्ष पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि सपा, बसपा की सरकारों ने मछुवारों को पट्टा देने के काम को बंद करने का प्रयास किया था, लेकिन हमारी सरकार मछुवारा समाज को मछली पालन के लिए पट्टा देने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, किसी का शोषण नहीं होगा। लेकिन माफियाओं और अपराधियों पर बुलडोजर चलता रहेगा। 2014 से दुश्मन देश आंख नहीं मिलाते है। सीएम योगी ने कहा कि भगवान राम को निषादराज का साथ मिला। आज अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। भाजपा बोलती नहीं बल्कि करके दिखाती है।

Related Articles

Back to top button
Live TV