आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ भवन का शिलान्यास व राजकीय भवनों का लोकार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, आज प्रदेश के चार बड़े महानगरों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को लागू किया जा चुका है, जिसके बेहतरीन परिणाम हम सबके सामने हैं। प्रदेश के अंदर बेहतर कानून व्यवस्था का ही परिणाम है कि आज प्रदेश के अंदर बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है।
सीएम योगी ने कहा, जो प्रदेश कभी दंगाग्रस्त हुआ करता था, अपराध को बढ़ाने के लिए कभी कुख्यात हो चुका था। आज वही प्रदेश देश के अंदर बेरोजगारी दर पर सबसे अच्छी लगाम लगाने वाले प्रदेश के रूप में जाना जा रहा है।
कार्यक्रम में रिक्रूट महिला सिपाहियों की पासिंग आउट परेड हुई। CM योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने महिला सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा, प्रदेश की बेटियां आगे बढ़ रही हैं। पुलिस भर्ती की प्रक्रिया पूरी हुई। यूपी में पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही। 2017 के पहले प्रदेश का विकास रुका था। आज प्रदेश में हर तरफ विकास कार्य हो रहे है।