
गुरूवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री ने नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों के लिए एक फरमान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 50 साल से अधिक आयु के कर्मचारियों को जबरन रिटायरमेंट किया जाएगा। इसके साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में की समीक्षा बैठक में नंद गोपाल नंदी ने कहा, 50 साल से अधिक आयु के कर्मचारी रिटायर किए जाएंगे। बैठक से पहले उन्होंने करीब 30 करोड़ रुपये की छह परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें सेक्टर-91 में 585 लाख रुपये वैटलैंड, 236 लाख रुपये का सेक्टर-104 एवं 100 के बीच 75 मीटर रोड पर हाजीपुर के समीप बीओटी आधार पर एफओबी का निर्माण, 18 लाख की लागत से सेक्टर-150 में बीओटी आधार पर पिंक शौचालय और 652 लाख की लागत से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कोंडली के पास एफओबी शामिल रहा।इस दौरान उन्हें शहर के विकास कार्य की एक डाक्यूमेंट्री दिखाई गई।