UP International Trade Show 2025 : युवाओं का जोश उमड़ा, स्टार्टअप्स और बिजनेस आइडियाज ने किया आकर्षित

Startups UPITS 2025. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) में आयोजित सीएम युवा कॉनक्लेव के दूसरे दिन एनसीआर और आसपास के जिलों से आए करीब 1500 युवाओं ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया और नए बिजनेस आइडियाज और इनोवेटिव उद्यमों की जानकारी प्राप्त की।

2000 से अधिक बिजनेस इन्क्वायरी

प्रदर्शनी में आए युवाओं ने समस्त स्टॉल्स पर 2000 से अधिक बिजनेस इन्क्वायरी की। खास तौर पर ओसियान इंटरप्राइजेज के कॉरपोरेट गिफ्टिंग स्टॉल पर 125 से अधिक छात्रों ने गहरी रुचि दिखाई। इसके अलावा क्यूटीएम, ग्रिप इंटरनेशनल, प्रॉस्पर ग्रुप और कोशिश सस्टेनेबल साल्यूशन्स के मशीनरी सप्लायर स्टॉल्स पर भी भारी भीड़ रही।

स्टार्टअप्स और ब्रांड्स का आकर्षण

कॉनक्लेव के दौरान 20 से अधिक बी-टू-बी मीटिंग्स सम्पन्न हुईं। साथ ही डॉ. गैराज, मिस्टर सैंडविच, धोबीलाइट, अर्द्धसैनिक कैंटीन और अमूल इंडिया जैसे स्टार्टअप्स और ब्रांड्स ने युवाओं को अपने बिजनेस मॉडल और नवाचार से अवगत कराया। विशेषज्ञों ने उद्यमिता और स्टार्टअप स्थापना पर मार्गदर्शन भी दिया।

योगी सरकार की पहल से बढ़ा आत्मविश्वास

सीएम युवा कॉनक्लेव ने यह स्पष्ट किया कि UPITS-2025 और राज्य की नीतियां न केवल निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं बल्कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर भी प्रदान कर रही हैं। यह आयोजन स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में एक अहम कदम साबित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button