कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड में बीजेपी के कल होने वाले बूथ सम्मेलन की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया। कानपुर, बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटों के 22 हजार 7 सौ बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे।
कल मंच से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बूथ अध्यक्षो को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर दिशानिर्देश देंगे।
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 सीटों में 47 सीट जीतकर इतिहास रचा था लेकिन इस बार की स्थितियां और परिस्थियां अलग है ऐसे में बीजेपी के सामने पुनः इतिहास दोहराने की चुनौती रहेगी।