विज्ञान के पेपर में कठिन सवाल देख तीन छात्राएं हुई बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती…

पेपर बंटने के बाद जैसे ही उन्होंने प्रश्नपत्र पर नजर दौड़ाया, उनके होश फाख्ता हो गए, क्योंकि प्रश्नपत्र उनके पल्ले ही नहीं पड़ रहा था. विज्ञान का पेपर कठिन था और फेल हो जाने की चिंता वजह से छात्राएं डिप्रेशन में आकर बेहोश हो गईं.

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. इसी बीच यूपी के जौनपुर से एक अनोखी खबर सामने आई. जौनपुर के शाहगंज तहसील क्षेत्र से सटे खंजाहपुर गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब विज्ञान की परीक्षा दे रहीं तीन छात्राओं की हालात अचानक खराब हो गई.

दरअसल, विज्ञान का प्रश्नपत्र उनके पल्ले नहीं पड़ रहा था. इसी बीच तीनों छात्राओं की हालत बिगड़ी और वो बेहोश हो गईं. आनन फानन में स्कूल प्रबंधन ने एम्बुलेंस बुलाया और तीनों छत्राओं को गांव के ही सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र भेजा गया. तीनों छात्राओं को उपचार के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया.

जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया और तबियत ठीक होने पर अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि तीनों छात्राएं 10 की परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंची थी. सोमवार को विज्ञान की परीक्षा थी.

पेपर बंटने के बाद जैसे ही उन्होंने प्रश्नपत्र पर नजर दौड़ाया, उनके होश फाख्ता हो गए, क्योंकि प्रश्नपत्र उनके पल्ले ही नहीं पड़ रहा था. विज्ञान का पेपर कठिन था और फेल हो जाने की चिंता वजह से छात्राएं डिप्रेशन में आकर बेहोश हो गईं. बहरहाल, तीनों छात्राएं फिलहाल उपचार के बाद स्वस्थ हैं.

Related Articles

Back to top button