UP: जानें स्वतंत्रदेव सिंह के बाद कौन होगा अगला बीजेपी अध्यक्ष, ये पांच नाम चर्चा में

स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया

स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल 16 जुलाई को समाप्त हो गया था। अब यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कई दिग्गज नेताओं के नाम की अटकलों के साथ चर्चा जोरों पर है।

अगले दो-तीन दिनों में यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. स्वतंत्र देव सिंह योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री होने के अलावा विधान परिषद के नेता भी हैं। इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा विधान परिषद के नेता थे।

स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को जेपी नड्डा से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति तक प्रदेश अध्यक्ष का प्रभार स्वतंत्र देव सिंह के पास रहेगा। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मिली फॉर्च्यूनर कार भी लौटा दी है. वह 29 से 31 जुलाई तक चित्रकूट में होने वाले प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में भी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मौजूद रहेंगे।

यूपी बीजेपी में नए अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है। स्वतंत्रदेव के इस्तीफे के बाद पद खाली हो गया है। जिसके अध्यक्ष पद के लिए ये 5 लोग दावेदार है।

  • विनोद सोनकर
  • विद्या सागर सोनकर
  • दिनेश शर्मा,
  • श्रीकांत शर्मा
  • केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा

Related Articles

Back to top button