UP: बाइक सवार युवकों को लोडर ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में 3 की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार तीनों मृतक बहन की शादी से लौट रहे थे।

डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में मंगलवार यानी 6 फरवरी के देर रात भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। यहाँ अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार तीनों मृतक बहन की शादी से लौट रहे थे की तभी एक लोडर की टक्कर से एक बाइक पर सवार तीनों भाइयों की मौत हो गई।

हालाँकि, घटना के संज्ञान में आते ही मेरापुर थाना प्रभारी तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच युवकाें के पास से मिले मोबाइल से उनके घर पर सूचना दी।

पूरा मामला थाना मेरापुर के राजेंद्र नगर की है। जहाँ मंगलवार देर रात एक बाइक पर सवार तीन युवक मोहम्मदाबाद से संकिसा की ओर जा रहे थे। थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव राजेन्द्र नगर स्थित RS Inter College के पास किसी वाहन की टक्कर से तीनों की मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button