UP Lok Sabha Election 2024: ललितपुर के इस गांव ने देश में रचा इतिहास, मतदान हुआ 100%…

ये सब कुछ DM अक्षय त्रिपाठी के विशेष प्रयास के चलते संभव हो पाया है, जिन्होंने आखिरी मतदाता को मतदान करने के लिए बैंगलोर से बुलवा लिया।

UP की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। जिसमें लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है। अभी तक यूपी के पिछले चार चरणों में हुए वोटिंग की बात करें तो करीब 60 फीसदी तक का मतदान हुआ है। ऐसे में ज्यादातर सियासी जानकारों का मानना है कि ये यूपी के लिए बड़े चिंता का विषय है। मगर प्रदेश का एक ऐसा भी जिला है जिसने इस मामले में देशभर के अंदर इतिहास रचते हुए कम मतदान करने वाले जिलों के लोगों के लिए एक सीख दी है।

दरअसल, 20 मई यानी सोमवार को यूपी के पांचवें चरण में ललितपुर के सोल्दा गांव के पोलिंग बूथ क्रमांक 277 पर 100% मतदान दर्ज किया गया है। जी हां, बिलकुल सही सुना आपने। हालांकि ये गांव जिले के अंतिम छोर 80 किलोमीटर दूर है। अब सोचने वाली बात ये है कि जिस दौर में बड़े बड़े शहरों के अंदर लोग मतदान को लेकर जागरूकता नहीं दिखा रहे उस दौर में जिले के अंतिम छोर पर बसे इस गाँव में ये कैसे संभव हो पाया।

बता दें, ये सब कुछ जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के विशेष प्रयास के चलते संभव हो पाया है… जिन्होंने आखिरी मतदाता को मतदान करने के लिए बैंगलोर से बुलवा लिया। दरअसल इस गाँव के बूथ पर केवल 357 वोट पड़ने थे। बूथ लेवल अफसर के तरफ से जारी किये गए रिपोर्ट के अनुसार यहां बस एक वोटर ऐसा था जो मतदान के लिए बच रहा था और वो बेंगलुरु में था। अब इस बात की जानकारी जैसे ही ललितपुर DM को पड़ी तो उनके आदेश पर मतदाता के लिए फ्लाइट से बंगलुरु से भोपाल तक का 18000/ रुपए का टिकट बनवाया गया। फिर उस व्यक्ति को भोपाल से सरकारी गाड़ी द्वारा बूथ तक लाकर वोट डलवाया गया। इस तरह इस जिले में पांचवें चरण का मतदान 1 बजे तक समाप्ति की घोषणा कर दी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें उस मतदाता के आने-जाने का फ्लाइट का पूरा किराया ललितपुर DM द्वारा दिया गया। गौरतलब है कि इस चुनावी जंग में  झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से कुल 10 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। जिनमें प्रमुख पार्टी BJP के तरफ से अनुराग शर्मा, कांग्रेस के तरफ से प्रदीप जैन आदित्य, बसपा के तरफ से रवि प्रकाश, अपना दल (कमेरावादी) के तरफ से चंदन सिंह और अल हिंद पार्टी के तरफ से इं. दीपक कुमार वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। 

Related Articles

Back to top button