
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी है। यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है।
बता दें कि यूपी में 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया गया। दोपहर 1 बजे तक 39.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।
1 बजे तक मतदान प्रतिशत
अकबरपुर – 38.20 प्रतिशत
बहराइच – 40.68 प्रतिशत
धौरहरा – 43.25 प्रतिशत
इटावा – 37.68 प्रतिशत
फर्रुखाबाद – 40.39 प्रतिशत
हरदोई – 39.45 प्रतिशत
कन्नौज – 43.14 प्रतिशत
कानपुर – 33.84 प्रतिशत
खीरी – 43.31 प्रतिशत
मिश्रिख – 38.94 प्रतिशत
शाहजहांपुर -36.34 प्रतिशत
सीतापुर – 42.65 प्रतिशत
उन्नाव – 38.69 प्रतिशत