
UP LokSabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. उत्तर प्रदेश में बड़ा गहमागहमी वाला माहौल दिखाई दिया. अभी लखीमपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी को करारी हार मिली. बता दें कि अभी तक ये सीट अजय टेनी के साख वाली मानी जाती रही है. पर अब इनको बहुत बड़ा नुकसान हो गया है.
लखीमपुर खीरी में अजय टेनी को मात देते हुए सपा के उत्कर्ष वर्मा चुनाव जीते चुके है. भाजपा के अजय टेनी को उत्कर्ष ने चुनाव हराया है.









