UP: मदरसा सर्वे का काम पूरा, 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, मुरादाबाद में मिले सर्वाधिक गैर मान्यता प्राप्त मदरसे

यूपी में 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। सभी 75 जिलों में सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। मदरसों के सर्वे के लिए गठित टीम अपनी रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के माध्यम से 31 अक्टूबर तक जिलाधिकारियों को देंगी।

यूपी में 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। सभी 75 जिलों में सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। मदरसों के सर्वे के लिए गठित टीम अपनी रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के माध्यम से 31 अक्टूबर तक जिलाधिकारियों को देंगी। मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्‍या 16513 है। 15 नवंबर तक जिलाधिकारी शासन को मदरसा सर्वे की रिपोर्ट सौंपेंगे।उप्र. मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने दी जानकारी देते हुए बताया कि सर्वाधिक 550 से अधिक गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद में मिले हैं। बस्ती में 350, लखनऊ में 100, प्रयागराज में 90, आजमगढ़ 95, मऊ में 90 व कानपुर में 85 से अधिक मदरसे मिले हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में मदरसों के सर्वे को लेकर 11 बिंदुओं की जांच करने का आदेश आला अधिकारियों को दिए गए थे। जिसके चलते गुरुवार 20 अक्टूबर को यूपी के सभी मदरसों का सर्वे पूर्ण हो चुका है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर की जिलाअल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ साथ जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के सभी मदरसों का सर्वे किया गया। जिसमें कुल 352 मदरसों में 238 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले जबकि 114 मन्यता प्राप्त मदरसे सुचारू रूप से संचालित हो रहे है।

वही जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेश पर मुजफ्फरनगर में सभी मदरसों का सर्वे किया गया। जिसमें 238 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए और 114 मान्यता प्राप्त मदरसे जनपद में सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं। शासन के आदेश पर हमने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों कि 11 बिंदुओं पर जांच की। आज सभी मदरसों का सर्वे संपन्न हो गया है और मदरसों के सर्वे की आख्या शासन को जल्द ही भेज दी जाएगी। सर्वे के दौरान गैर माता प्राप्त मदरसों में कई तरह की खामियां पाई गई जैसे मदरसों में फर्नीचर, खाना की व्यवस्था और बहुत से मदरसे बगैर पंजीकरण के पाए गये है।

Related Articles

Back to top button
Live TV