UP: बारावफात के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से 4 की मौत, सीएम ने जनहानि पर जताया दुःख

बारावफात के जुलूस के दौरान उत्तर प्रदेश के बहराइज जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

Desk: बारावफात के जुलूस के दौरान उत्तर प्रदेश के बहराइज जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। बारावफात के जुलूस के दौरान करंट लगने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 4 लोगों की मौत के साथ 2 लोग गंभीर रुप से झुलस गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर गहरा दुःख जताया है।

बहराइच के नानपारा कोतवाली के माशूकपुर गांव में बारावफात के जुलूस के दौरान राश्ते में 11 हजार की लाइन से झंडे का पाइप टच हो गया जिससे करंट उतर आया। करंट उतरने से मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग झुलस गए। मृतक में 3 बच्चे और सामिल हैं। घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना करीब 4 बजे की बताई जा रही है।

बहराइच में जुलूस के दौरान हुए जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button