
मैनपुरी- वैसे तो हमारे देश में गणपति बप्पा के विराजमान होने पर अलग ही धूम दिखाई देती है. देश के साथ-साथ मायानगरी मुंबई हो, या फिर दिल्ली हो, हर जगह लोग गणपति मय हो जाती है…हर कोने में गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई देती है.10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के दौरान हर कोई भगवान के दर्शन करना चाहता है.
मैनपुरी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 28, 2023
➡गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा
➡मूर्ति विसर्जन में 3 युवकों की डूबने से मौत
➡महर्षि मार्कंडेय आश्रम के कुंड में 4 युवक डूबे
➡3 युवकों की मौत, 1 युवक की हालत गंभीर
➡महर्षि मार्कंडेय आश्रम बिधूना की घटना.#Mainpuri pic.twitter.com/eHR86ENJgD
वहीं मैनपुरी में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मूर्ति विसर्जन में 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई. महर्षि मार्कंडेय आश्रम के कुंड में 4 युवक डूब गए. इस घटना को लेकर जानकारी दी जा रही है कि 3 युवकों की मौत हो गई है.वहीं 1 युवक की हालत गंभीर है. जिनका इलाज जारी है. ये पूरी घटना महर्षि मार्कंडेय आश्रम बिधूना के पास की है.









