यूपी आम महोत्सव-2023 की शुरुआत, CM योगी बोले- आम की 725 प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई

सीएम योगी ने बोला कि ‘यूपी में 1 हजार से ज्यादा आम के किस्मों का उत्पादन’ होता है. दुनियाभर में यहां के आम का एक्सपोर्ट होता है.

लखनऊ– यूपी आम महोत्सव-2023 की शुरुआत हुई है. यूपी आम महोत्सव का CM योगी ने उद्घाटन किया है. अवध शिल्पग्राम में महोत्सव का आयोजन हुआ है. 16 जुलाई तक आम महोत्सव चलेगा.
आम की 725 प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस महोत्सव में CM योगी के साथ मंत्री दिनेश सिंह, स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे.

आम महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी ने बोला कि ‘यूपी में 1 हजार से ज्यादा आम के किस्मों का उत्पादन’ होता है. दुनियाभर में यहां के आम का एक्सपोर्ट होता है. 2 टन आम मॉस्को को निर्यात किया गया है. बहरीन और दुबई में भी आम निर्यात किया जा रहा है.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने 4 पैक हाउस बनाए हैं. यूपी की सब्जी की मांग वैश्विक बाजार में बहुत है.

Related Articles

Back to top button